अ+ अ-
|
रह तो बहुत दिनों से रहा है कबूतर
शॉफ्ट के एक कोने में
हमारे घर की।
और उसका परिवार भी
जब-तब फड़फड़ा लेता है पंख।
और संगीत
कुछ देर थमा रह जाता है
गुसलखाने में
अटका
खिड़की के आस-पास।
उस दिन बतिया रहा था कबूतर
घर के बाहर
पार के पेड़ पर
किसी कबूतर से।
मैंने सुना
और ध्यान से सुना
कह रहा था चलते समय-
'आना कभी हमारे घर।'
सुन कर मुझे अच्छा लगा था
और मान लीजिए चाहे बाकी सब गप्प
पर
पहली बार लगा था
कबूतर हमारा है
और घर कबूतर का भी।
|
|