अ+ अ-
|
कितनी भी भयानक हों सूचनाएं
क्रूर हों कितनी भी भविष्यवाणियां
घेर लिया हो चाहे कितनी ही आशंकाओं ने
पर है अभी शेष बहुत कुछ
अभी मरा नहीं है पानी
हिल जाता है जो भीतर तक
सुनते ही आग।
अभी शेष है बेचैनी बीज में
अभी नहीं हुई चोट अकेली
है अभी शेष दर्द
पड़ोसी में उसका।
हैं अभी घरों के पास
मुहावरों में
मंडराती छतें।
है अभी बहुत कुछ
बहुत कुछ है पृथ्वी पर।
गीतों के पास हैं अभी वाद्ययंत्र
वाद्ययंत्रों के पास हैं अभी सपने
सपनों के पास हैं अभी नींदें
नींदों के पास अभी रातें
रातों के पास हैं अभी एकान्त
एकान्तों के पास हैं अभी विचार
विचारों के पास हैं अभी वृक्ष
वृक्षों के पास हैं अभी छांहें
छांहों के पास हैं अभी पथिक
पथिकों के पास हैं अभी राहें
राहों के पास हैं अभी गन्तव्य
गन्तव्यों के पास हैं अभी क्षितिज
क्षितिजों के पास हैं अभी आकाश
आकाशों के पास हैं अभी शब्द
शब्दों के पास हैं अभी कविताएं
कविताओं के पास हैं अभी मनुष्य
मनु्ष्यों के पास है अभी पृथ्वी।
है अभी बहुत कुछ
बहुत कुछ है पृथ्वी पर।
बहुत कुछ।
|
|