hindisamay head


अ+ अ-

कविता

भारत - 2001

रविकांत


पहले मैं सुनता था
पर मानता नहीं था

फिर बहुत अधिक सुनने लगा
तब दुःख हुआ

पर जब मैंने अपने परिचितों को आतंकित देखा
तब मैं डरने लगा

अब जबकि मेरे बहुत ही करीबियों के साथ
यह बात हो चुकी है
मैं
हर हुच्-हुच् या उँग-उँग की आवाज से
बुरी तरह काँप जाता हूँ
कि कहीं
बगल के कमरे में, आँगन में, या कि
आगे की ओर बरामदे में
किसी का गला तो नहीं रेता जा रहा है!

यह ऊँ-हुच की खसखसी आवाज
माँ की तो नहीं है न, न पिता की
भाई या बहनों में से तो कोई
नहीं ही होगा यह!

और दिन के दो बजे
मेज से उठकर
डोल आता हूँ मैं
घर-भर में

 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में रविकांत की रचनाएँ