अ+ अ-
|
कोजागर
दीठियों की डोर-खिंचा
(उगते से) इंदु का आकाशदीप-दोल चढ़ा जा रहा।
गोरोचनी जोन्ह पिघली-सी
बालुका का तट, आह, चंद्रकांतमणि-सा पसीज-सा रहा।
साथ हम
नख से विलेखते अदेखते से
मौन अलगाव के प्रथम का बढ़ा आ रहा।
अरथ-उदास में, कपास-मेघ जा रहा।
नीर हटता-सा
क्लिन्न तीर फटता-सा गिरा
किंतु मूढ़ हियरा, तुझे क्या हुआ जा रहा।
|
|