hindisamay head


अ+ अ-

कविता

सच

हरे प्रकाश उपाध्याय


सच्चे जीवन में बोलना रोज निरंतर झूठ
प्रेम में देह के पीछे पड़ना
यूँ शिद्दत से रोना
और जान-बूझकर सब खो देना

नियम से पीना शराब
सिगरेटों के धुएँ में बस जाना
बढ़ती जा रही है आवारगी जीवन में
और सब कुछ खुल्लम-खुल्ला

कुछ भी छिपा नहीं रहा हूँ
और बदनाम होता जा रहा हूँ
जितनी बुराइयाँ हैं जीवन में
सौ फीसदी ज्यादा अफवाहें हैं समाज में

इस तरह जल्दी घृणित हो जाऊँगा
सबकी घृणा के बावजूद जीना
यह कैसा अनुभव होगा?

पर हाय इस समाज में घृणा भी कितनी कम है
प्यार तो है ही कम
देखो कैसा कुहासा पसरा है
इसे ही समझ रहा हूँ
सच्चे जीवन में झूठी जिंदगी जी रहा हूँ
फिर भी सच्चाई इतनी
कि सब सच-सच बता रहा हूँ...।

 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में हरे प्रकाश उपाध्याय की रचनाएँ