अ+ अ-
|
कैसे हैं अजीज भाई, फोन पर पूछा
'खैरियत से हूँ, और आप?'
'मजे में...' मुँह से निकलते ही घड़ों पानी पड़ गया
अच्छा जरा होशियार रहिएगा
'किससे?'
'हिंदुओं से'- कहते-कहते रोक लिया खुद को
हकलाते हुए बोला -
'बस, ऐसे ही एहतियातन कह दिया'
रख दिया फोन
सोचते हुए
कि उन्हें तो पता ही है
कि किससे।
|
|