hindisamay head


अ+ अ-

कविता

अंतिम भेंट का गीत

अन्ना अख्मातोवा

अनुवाद - वरयाम सिंह


ढीली पड़ गई थी छाती
लेकिन चाल सहज थी
दाएँ हाथ में दस्‍ताना
पहना मैंने बाएँ हाथ का।

लगा - बहुत हैं पायदान
पर जानती थी - हैं केवल तीन !
मेपलों के बीच पतझर की धीमी पुकार -
'आओ, तुम भी मर लो मेरे साथ।
मुझे धोखा दिया है
मेरी उदास, दुष्‍ट, बदलती नियति ने।'

उत्‍तर दिया मैंने - 'मेरे प्रिय तुमने मुझे भी
धोखा दिया है।
मैं भी मरूँगी तुम्‍हारे साथ।'

यह गीत है अंतिम भेंट का।
मैंने देखा उस अंधियारे मकान की ओर।
केवल शयनकक्ष में जल रही थी मोमबत्तियाँ
उदास पीली रोशनी फैलाती।

 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में अन्ना अख्मातोवा की रचनाएँ