hindisamay head


अ+ अ-

कविता

घंटी

कुँवर नारायण


फोन की घंटी बजी
मैंने कहा - मैं नहीं हूँ
        और करवट बदलकर सो गया

दरवाजे की घंटी बजी
मैंने कहा - मैं नहीं हूँ
        और करवट बदलकर सो गया

अलार्म की घंटी बजी
मैंने कहा - मैं नहीं हूँ
        और करवट बदलकर सो गया

एक दिन
मौत की घंटी बजी...
हड़बड़ा कर उठ बैठा -
मैं हूँ - मैं हूँ - मैं हूँ
मौत ने कहा -
        करवट बदलकर सो जाओ।

 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में कुँवर नारायण की रचनाएँ



अनुवाद