hindisamay head


अ+ अ-

अन्य

उसने कहा था

जॉर्ज कार्लिन

अनुवाद - मनोज पटेल


कुल मिलाकर साहित्य सच को छुपाने का एक औजार है।

:: :: ::

कामिक्सों में बाईं तरफ वाला इंसान हमेशा पहले बोलता है।

:: :: ::

जिस समय आप जोर से ब्रेक लगाते हैं, उस समय आपकी जिंदगी आपके पैर के हाथ में होती है।

:: :: ::

क्या आपने कभी गौर किया है कि आपसे धीमे गाड़ी चला रहा शख्स बेवकूफ होता है और आपसे तेज चला रहा शख्स पागल?

:: :: ::

तुम बंदर को अपनी पीठ से उतार ले गए हो तो इसका यह मतलब नहीं कि सर्कस शहर से जा चुका है।

:: :: ::

बीती रात मैंने एक अच्छे फेमिली रेस्टोरेंट में खाना खाया। हर मेज पर कोई न कोई बहस छिड़ी थी।

:: :: ::

वह परिपूर्ण कैसे हो सकता है? उसकी बनाई हर चीज तो मर जाती है।

:: :: ::

हवाई जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने पर जब ब्लैक बाक्स को कभी कोई नुकसान नहीं पहुँचता तो पूरा हवाई जहाज उसी चीज से क्यों नहीं बनाया जाता?

:: :: ::

हर कोई एक ही भाषा में मुस्कराता है।

:: :: ::

घर आपका सामान रखने की एक जगह भर होता है जबकि आप और सामान लाने के लिए बाहर गए रहते हैं।

:: :: ::

बुढ़ापे की एक सबसे अच्छी बात यह है कि आप हर तरह के सामाजिक दायित्वों से सिर्फ यह कहकर छुट्टी पा सकते हैं कि मैं बहुत थक गया हूँ।

:: :: ::

नास्तिकता एक नान-'प्राफेट' आर्गनाइजेशन है।

:: :: ::

सातवें आसमान की चर्चा ज्यादा होती है, मगर असल में छठवाँ आसमान सस्ता, कम भीड़-भाड़ और मनमोहक नजारे वाला है।

:: :: ::

लोग इसे अमेरिकन ड्रीम इसलिए कहते हैं क्योंकि इस पर विश्वास करने के लिए नींद में होना जरूरी है।

:: :: ::

"नो कमेंट" एक कमेंट है।

:: :: ::

यदि कोई व्यक्ति हमेशा मुस्कराता रहता है तो शायद वह कोई ऐसी चीज बेच रहा है जो काम नहीं करती।

:: :: ::

धर्म जूते की एक जोड़ी की तरह होता है... आप अपने नाप का ले लीजिए मगर मुझे अपना जूता पहनाने की कोशिश मत करिए।

:: :: ::

कुछ लोग गिलास को आधा भरा देखते हैं और कुछ लोग आधा खाली। मैं उसे एक ऐसे गिलास के रूप में देखता हूँ जो अपनी जरूरत से दुगुने आकार का है।

:: :: ::

किसी को एक मछली दे दीजिए तो वह उसे एक दिन खाएगा। उसे मछली पकड़ना सिखा दीजिए तो वह एक नाव में बैठकर सारा दिन बीयर पीता रहेगा।


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में जॉर्ज कार्लिन की रचनाएँ