अ+ अ-
|
कंप्युटर का युग है आया,
बड़े बड़े बदलाव है लाया,
इसने तो बदली है दुनिया,
अपना रंग है खूब जमाया।
नाना नानी दादा दादी,
को अपनों से दूर भगाया,
परी लोक और परी कथाओं,
से बच्चों को दूर भगाया।
पहले जहाँ होता था
किताबों का कलेक्शन,
वहाँ पर अब हरदम रहता,
देखो नेट का कनेक्शन।
अब तो आँखें घूमा करतीं,
कंप्युटर मोबाइल पर,
कौन सा कार्टून कहाँ है आया,
किस चैनल किस टाइम पर।
वर्तमान युग में है जरूरी,
हर दिशा के ज्ञान का होना,
पंख फैलाओ नीले नभ पर,
पर जमीन से जुड़े ही रहना।
|
|