hindisamay head


अ+ अ-

कविता

कौन चाहता है रक्तपात

संजय चतुर्वेदी


दिमाग नहीं खराब उनका
नहीं चाहते वे मरना-मारना
आरामपसंद हैं वे भी
और घर जैसा घर चाहिए उन्हें
एक-सी हवा मिले सबको
फिर कौन चाहता है रक्तपात।

 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में संजय चतुर्वेदी की रचनाएँ