hindisamay head


अ+ अ-

कविता

बुरे दिन

संजय चतुर्वेदी


बुरे दिन
दिमाग से निकलकर
दिल में चुभते हैं
मरे हुए चूहे की गंध जैसे रहते हैं कमरे में
सिटी बस से उतरते हैं शाम को हमारे साथ
मकानों की खिड़कियों से झाँकते हैं
पेड़ों पर बैठकर रोते हैं रात को

एक दिन अचानक हमसे पूछते हैं
कितने दिनों से खुलकर हँसे नहीं तुम लोग

बुरे दिन चले जाते हैं
हम रहते हैं।

 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में संजय चतुर्वेदी की रचनाएँ