hindisamay head


अ+ अ-

कविता

समुद्र

विश्वनाथ प्रसाद तिवारी


मन की तरह गहरा
इच्छाओं-सा लहराता
आशाओं-सा चमकता
विवशताओं-सा लौटता
आरोह-अवरोह
उद्वेलन-आवर्त
कशमकश कभी तेज कभी मंद
अथाह, अछोर, अनंत
अपने ही भार से थरथराता
चट्टानों पर फन पटकता, हाँफता
फुफकारता, दहाड़ता
समेट लेत है अपने को
अभिशप्त
अकेला
जैसे आदमी।

 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में विश्वनाथ प्रसाद तिवारी की रचनाएँ