hindisamay head


अ+ अ-

कविता

वर्तमान

अभिमन्यु अनत


अतीत की रिसती छत से
मेरा वर्तमान
ठोप-ठोप टपक रहा
भविष्य के
पेंदीहीन पात्र में।

 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में अभिमन्यु अनत की रचनाएँ