hindisamay head


अ+ अ-

कविता

उत्तरजीवी

ताद्यूश रोजेविच

अनुवाद - सरिता शर्मा


चौबीस साल का हूँ मैं
कत्ल के लिए ले जाया गया
मैं बच गया

खोखले पर्यायवाची हैं ये शब्द :
आदमी और जानवर
प्यार और नफरत
दोस्त और दुश्मन
अँधेरा और उजाला

एक ही तरीका है आदमियों और जानवरों का वध करने का
मैंने देखे हैं :
कटे हुए आदमियों से भरे ट्रक
जिन्हें सहेज कर नहीं रखा जाएगा

विचार शब्द मात्र हैं :
सद्गुण और अपराध
सच और झूठ
सौंदर्य और बदसूरती
साहस और कायरता

सदाचार और अपराध समान तुलते हैं
मैंने इसे देखा है :
एक आदमी में जो एक साथ था
अपराधी और सदाचारी

किसी शिक्षक और गुरु की तलाश है मुझे
लौटा दे जो मेरी देखने, सुनने और बोलने की क्षमता
फिर से रख दे नाम वस्तुओं और विचारों के
अलग कर दे प्रकाश को अंधकार से

चौबीस साल का हूँ मैं
कत्ल के लिए ले जाया गया
मैं बच गया

 


End Text   End Text    End Text