अ+ अ-
|
आपके हाथ में
कागज का ये टुकड़ा है
और आप इसके साथ
कुछ भी सलूक कर सकते हैं -
रच सकते हैं कोई सुंदर-सी कविता
उरेह सकते हैं मनमोहक छवि
बना सकते हैं ज्यामितीय आकृति
लिख सकते हैं -
धोबी को दिये गए कपड़ों का हिसाब
रोजमर्रा के खर्च के आँकड़े
लोगों से ली गई कर्ज की राशि
चाहे तो भेज सकते हैं -
प्रेयसी को खत
मित्रों को नववर्ष की शुभकामनाएँ
दुश्मनों को चुनौतियाँ
कागज का यह टुकड़ा
स्वयं खड़ा है आपके सामने चुनौती की मुद्रा में
देखें -
इसके साथ आप क्या सलूक करते हैं !
|
|