अ+ अ-
|
साँझ का आकाश
गेरू के रंग का
उड़े सारस
हिलीं फुनगियाँ
धवल काँस-फूलों पर गिर गया गुलाल
नाव के पाल-सा
साँझ का आकाश
जोर-जोर
हिलता हुआ हवा में
दिया बाती के बेर
मजूर के पंख-सा
धरती की थकी हुई देह पर फैला हुआ
दुःस्वप्नों के तीर से
बिंधी हुई नींद
राख के रंग का साँझ का आकाश।
|
|