hindisamay head


अ+ अ-

कविता

हथियार

अंजू शर्मा


बुराई से सतत लड़ाई में
विरोध के लिए
वह तलाश रहा था
सबसे कारगर तरीका,
हुआ यूँ कि
घातक हथियारों की गली से
गुजरते हुए
उस शख्स ने
अपनी कलम को
कसकर पकड़ लिया...

 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में अंजू शर्मा की रचनाएँ