hindisamay head


अ+ अ-

कविता

कोमल अनुभूति

मार्तिन हरिदत्त लछमन श्रीनिवासी

अनुवाद - पुष्पिता अवस्थी


रोशनी के युवापन से दमकती
मुलायम अनुभूति के लिए
साँस खींचती हुई
सिद्ध शब्‍दों में कहती है वह
उसके बगल में खड़ा हुआ मैं
सुन रहा हूँ किसी के विरुद्ध उसकी आवाज

जब मैं
उसके सामने के झूठ को
रँगता हूँ दिन के उजियारे शब्‍दों में
और अपनी तरफ से सुनता हूँ मैं
गंभीर मिठास के साथ तुम्‍हें
एक कवि की तरह हो जाने की आवश्‍यकता है।

मैं तरोताजा हो उठता हूँ !
मुलायम युद्ध की भाषा से
आज मैं आत्‍मनिर्भर हूँ
जब से उसके शब्‍द
मेरी देह के साथ
मुझमें रम गए हैं।

 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में मार्तिन हरिदत्त लछमन श्रीनिवासी की रचनाएँ