अ+ अ-
|
मेघ आए, निकट कानों के
फूल काले खिले धानों के
दूब की छिकुनी सरीखे
हवा का चलना
दूर तक बीते क्षणों में
घूमना-फिरना
सिलसिले ऊँचे मकानों के।
रंग की चर्चा तितलियों में
मेह भीगी शाम
बिल्ली-सी
नदी की पहुँच गलियों में
खिड़कियों का इस तरह गिरना
गीत ज्यों उठते पियानों के।
मेघ आए निकट कानों के
फूल काले खिले धानों के।
|
|