hindisamay head


अ+ अ-

कविता

हलफ - 2

मृत्युंजय


'मैं तुमसे प्यार करता हूँ'
निरछल इस वाक्य के नीचे
कई-कई सौ हजार गायब तहखाने हैं
बेपनाह ताकत और बेशुमार आदत
अरबों हत्यानुभाव
सदियों की कुंठा और अपनी कमजोरियाँ

घूरती लंपट आँखें सुंदर को
लंपट को पाटते हैं सुंदर विचार
सुंदर विचारों के पीछे छछूंदर है
मन-भुजंग के हलक में अटका
उगलते-निगलते नहीं बना

झिटका सा लगता है हर बार
नंगे होते जाते हैं ख्याल
न मानने की जिद के कुंड में डूब जाता है विवेक
संशय की खाल ओढ़ निर्भीक घूमता है भेड़िया
मन के गलियारों में तन के अंधियारों में

बर्बरता के सीने में तर्क रोपते
बिछाते हुए समन और गुलाब
हत्या के पहले मरती हो खुद ही
रोज-रोज बिस्तर पर
यही-यही हत्यारा प्रेम
छुपा हुआ एक वाक्य के नीचे

कितनी सुविधाएँ हैं
सब मेरे पास
समय का ठीहा और खड्ग आधुनिकता की,
तर्क की प्रत्यंचा
साम दाम दंड भेद चार भाग सेना के
छल का अमोघ परशु बल है
चुप्पी का अस्त्र, शस्त्र भाषा का
लोकहित का अद्भुत और बेमिसाल कवच
चासनी में पगी हुई कठिन कृपाण जीभ
आठ आठ हाथ, तंतुजालों से लैस
और सीना है भूरी नुकीली चट्टान
और है आत्मस्वीकार। बहुप्रयुक्त शरणगाह
कविता का बंजर... रुदन का अमोघ अस्त्र

निर्मम बधिक सा चलाता हूँ चमकीला
सुंदर सफेद दोधारा तुम्हारे अस्तित्व पर
बेहद प्राचीन किसी भाषा में पढता हूँ मंत्र
बलि की यही है निर्धारित प्रक्रिया

प्रेम के हजार अर्थ
दमन का यह एक ही
भाषा की सीमा से परे
किसी काव्यभाषा के बस में नहीं यह सब
कह पाना

कवि मित्रों !
अवसरानुकूल कोई भाषा है आपके पास ?

 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में मृत्युंजय की रचनाएँ