hindisamay head


अ+ अ-

कविता

आरफस का सपना

आरेला लासेक्क

अनुवाद - रति सक्सेना


पाताल में, जहाँ आदमी
परछाईं से ज्यादा कुछ नहीं हैं
मैं अपने को तुम्हारी देह में छिपा लूँगा
मैं रेत के नगर सजाऊँगा
जो ना लौटने वाली नदी को रक्त निकाल सुखा देगा
हम उन मीनारों पर नाचेंगे,
जिन्हें हमारी आँखें नहीं देख पातीं
मैं तुम्हारी वह कटी जबान हूँ
जो झूठ नहीं बोलती
और हम उस प्यार को शाप देंगे,
जिसने हमें खो दिया

 


End Text   End Text    End Text