hindisamay head


अ+ अ-

कविता

मुसाफिर

अनिल कुमार पुरोहित


परियों के देश से
जब भी आता वह -
पिश्ते, बादाम, खजूर के साथ
कथा परियों की सुनाता जाता।

आजकल बड़ा उदास रहता वह
पूछो तो -
मुठ्ठी भर रेत उड़ाता और
रूह तक मेरी
रुला जाता।

 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में अनिल कुमार पुरोहित की रचनाएँ