hindisamay head


अ+ अ-

कविता

पिंजड़ा

उदय प्रकाश


चिड़िया
पिंजड़े में नहीं है।

पिंजड़ा गुस्से में है
आकाश खुश।

आकाश की खुशी में
नन्ही-सी चिड़िया
उड़ना
सीखती है।


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में उदय प्रकाश की रचनाएँ



अनुवाद