hindisamay head


अ+ अ-

कविता

रात

उदय प्रकाश


इतने घुप्प अँधेरे में
एक पीली पतंग
धीरे-धीरे
आकाश में चढ़ रही है।

किसी बच्चे की नींद में है
उसकी गड़ेरी

किसी माँ की लोरियों से
निकलती है डोर !


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में उदय प्रकाश की रचनाएँ



अनुवाद