कविता में हार कर
विचारों में विजेता मैं नहीं होना चाहता
कविता में जीत कर
विचारों में हारना नहीं चाहता
जीवन से हार कर
मृत्यु के सामने नहीं करना चाहता
आत्मसमर्पण
मृत्यु से डर कर
जीवन की दासता
नहीं करनी मुझे
सिर्फ जीने के लिए
मृत्यु से हारूँगा नहीं
मुझे जीवन से प्यार है
मुत्यु से हारे बिना।