hindisamay head


अ+ अ-

कविता

बिरजित ख़ान

उदय प्रकाश


स्व. शैलेश मटियानी की स्मृति में
हिंदी में हम
जैसे बिरजित ख़ान
कंधार के मैदान में

अपनी भेड़ों के साथ जंगल, खेत, दर्रों और पहाड़ों में भटकता

अपनी ही भाषा के भूगोल में
बिरजित ख़ान

बिरजित ख़ान
गड़रिया

रात के मैदान में चंद्रमा की परछाईं में
सोया हुआ बिरजित ख़ान
नींद में डूबी थकी भेड़ों और रुई की गठरियों की तरह
दूर-दूर हिलते-डुलते मेमनों के बीच
खुद जैसे धुँधला-सा
कोई एक चंद्रमा

बिरजित ख़ान

अचानक
रात के आकाश में टूटती उल्काओं की तरह आते हैं
पश्चिम से बमबार
बिजलियों की तरह गरजते

लहूलुहान माथा, टूटी हुई बाँह, चिथड़ी हुई आत्मा
अब सिर्फ एक बेचैन कबंध भर है
बिरजित ख़ान

खून में नहाए मेमने
जैसे गोधूलि की अंतिम किरणों में रँगी हुई
बद्दलों की लाल लाल लाल लाल गठरियाँ

मेमनों और भेड़ों के शवों के बीच
चीखता है बिरजित ख़ान
जैसे चीखते हैं हम
अपनी ही भाषा के भीतर घायल

हिंदी में हम
जैसे कंधार में बिरजित ख़ान

जैसे बामियान में बुद्ध
जैसे नजफ में तितली
जैसे दजला में फूल

फरात में कश्ती

जैसे गुजरात में
वली दकनी

अपनी ही भाषा के भूगोल में
हम सब बिरजित ख़ान
...
गड़रिए

(बिरजित ख़ान उस गड़रिए का नाम था , जो अफगानिस्तान में अमेरिकी बमबारी के दौरान अपनी भेड़ों के साथ घायल हुआ था। उस हाल में भी वह अपने लिए नहीं , अपने मेमनों और भेड़ों के लिए चीख रहा था। इस घटना की खबर टीवी या अखबारों ने नहीं , मानवाधिकारों और शांति के पक्ष में पत्रकारिता कर रहे राबर्ट फिस्क ने दी थी।)


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में उदय प्रकाश की रचनाएँ



अनुवाद