वो मेरा हाल-चाल पूछ्ना चाहते हैं
और इंतजार है उन्हें मेरे बीमार होने का
मेरी सेहत मानो हो कोई दीवार
मेरे और उनके बीच के संवाद का
कोई तो पूछे उनसे
बीमार वक्त में सेहत है ठीक किसका?
जो मै बैठा हूँ इंतजार में
कोई आए और पूछे क्या हाल है जनाब का
और नहीं खुद पूछ्ना चाह रहा हाल-चाल
हाल-चाल पूछ्ने वालों का
क्या यह अलामत काफी नहीं मेरे बीमार होने का?