| 
 अ+ अ-
     
         
         
         
         
        
         
        
         
            
         | 
        
        
        
      | 
            
      
          
 
 
          
      
 
	
		
			| 
					कंपनी बाग के मुहाने परधर रखी गई है यह 1857 की तोप
 
 इसकी होती है बड़ी सम्हाल
 विरासत में मिले
 कंपनी बाग की तरह
 साल में चमकाई जाती है दो बार
 
 सुबह-शाम कंपनी बाग में आते हैं बहुत से सैलानी
 उन्हें बताती है यह तोप
 कि मैं बड़ी जबर
 उड़ा दिए थे मैंने
 अच्छे-अच्छे सूरमाओं के छज्जे
 अपने जमाने में
 
 अब तो बहरहाल
 छोटे लड़कों की घुड़सवारी से अगर यह फारिग हो
 तो उसके ऊपर बैठकर
 चिड़ियाँ ही अकसर करती हैं गपशप
 कभी-कभी शैतानी में वे इसके भीतर भी घुस जाती हैं
 खासकर गौरैयें
 
 वे बताती हैं कि दरअसल कितनी भी बड़ी हो तोप
 एक दिन तो होना ही है उनका मुँह बंद !
 |  
	       
 |