hindisamay head


अ+ अ-

कविता

नैनीताल में दीवाली

वीरेन डंगवाल


नैनीताल में दीवाली
ताल के हृदय बले
दीप के प्रतिबिंब अतिशीतल
जैसे भाषा में दिपते हैं अर्थ और अभिप्राय और आशय
जैसे राग का मोह

तड़ तडाक तड़ पड़ तड़ तिनक भूम
छूटती है लड़ी एक सामने पहाड़ पर
बच्चों का सुखद शोर
फिंकती हुई चिनगियाँ
बगल के घर की नवेली बहू को
माँ से छिपकर फूलझड़ी थमाता उसका पति
जो छुट्टी पर घर आया है बौडर से

 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में वीरेन डंगवाल की रचनाएँ