hindisamay head


अ+ अ-

कविता

पान की कला

वीरेन डंगवाल


भीगे लाल कपड़े पे
तहाके रखे पत्‍ते
झिल्‍ली झीने-मोटे-मोटे-पीले-हरे पत्‍ते
मघई-महोबा-या-बंगला-या-देसी
गोला-या-कपूरी-या-फिर मदरासी

जो पान नहीं खाय
वहू के समय आय
यह भारतीय उपमहाद्वीपता

थोड़ा सुपारी और देना भाई
तनिक चूना !

 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में वीरेन डंगवाल की रचनाएँ