अ+ अ-
|
समय कठिन
प्राण सखा आँखें मत फेर
टोक-टोक जितना भी जी चाहे टोक पर आँखें मत फेर !
इन दुबले पाँवों को
हाथों को
पकड़-जकड़
चढ़ी चली आती है अकड़ भरी
लालच की बेल
शुरू हुआ
इस नासपीटे वसंता का
सर्व अधिक कठिन खेल
आच्छादित हो जाएँगे खिड़की-दरवाजे
जहरीले नीले चित्ताकर्षक फूलों से
फूटेंगी दीवारें
सोच नहीं इससे क्या होना-जाना है
समय अभी
हेर-हेर-टेर
मुझे टेर
प्राण सखा !
|
|