अ+ अ-
|
स्त्रियाँ घरों में रह कर बदल रही हैं
पदवियाँ पीढ़ी दर पीढ़ी स्त्रियाँ बना रही हैं
उस्ताद फिर गुरु, अपने ही दो चार बुझे-अनबुझे
शब्दों से,
दे रही हैं ढाँढ़स, बन रही हैं ढाल,
सदियों से सह रही हैं मान-अपमान घर और बाहर
स्त्रियाँ बढ़ा रही हैं मर्यादा कुल की खुद अपनी ही
मर्यादा खोकर,
भागमभाग में बराबरी कर जाने के लिए
दौड़ रही हैं पीछे-पीछे,
कहीं खो रही हैं
कहीं अपनापन,
कहीं सर्वस्व
|
|