इस धरती पर
न कोई किसी से बड़ा है न छोटा है
हर मनुष्य केवल और केवल
साँस भरी गठरी है या
जल से भरा लोटा है।
हिंदी समय में आभा बोधिसत्व की रचनाएँ