उनका लक्ष्य है कि अगले पाँच सालों में
वे पचास लाख कारें बेच डालेंगे
यह भी कहना है उनका कि
एक ही साल में वे अपनी कारों के
पाँच नए मॉडल लाँच करेंगे
अपनी कार फैक्ट्री का
जल्दी ही विस्तार करने जा रहे हैं वे
वे पचास करोड़ डॉलर का नया निवेश कर रहे हैं
अपनी बात कहते हुए
वे तटस्थ जान पड़ते हैं
पर धीरे-धीरे मूँछों में मुस्करा रहे हैं
उनके बयान का मतलब है -
देश का पैसा देश में
खेत का पानी खेत में