hindisamay head


अ+ अ-

कविता

प्रेम के लिए फाँसी

अनामिका


मीरारानी तुम तो फिर भी खुशकिस्मत थीं,

तुम्हे जहर का प्याला जिसने भी भेजा,

वह भाई तुम्हारा नहीं था,

भाई भी भेज रहे हैं इन दिनों

जहर के प्याले !

कान्हा जी जहर से बचा भी लें,

कहर से बचाँगे कैसे !

दिल टूटने की दवा

मियाँ लुकमान अली के पास भी तो नहीं होती !

भाई ने जो भेजा होता

प्याला जहर का,

तुम भी मीराबाई डंके की चोट पर

हँसकर कैसे जाहिर करतीं कि

साथ तुम्हारे हुआ क्या !

"राणा जी ने भेजा विष का प्याला"

कह पाना फिर भी आसान था,

"भैया ने भेजा" - ये कहते हुए

जीभ कटती !

कि याद आते वे झूले जो उसने झुलाए थे

बचपन में,

स्मृतियाँ कशमकश मचातीं;

ठगे से खड़े रहते

राह रोककर

सामा-चकवा और बजरी-गोधन के सब गीत :

"राजा भैया चल ले अहेरिया,

रानी बहिनी देली आसीस हो न,

भैया के सिर सोहे पगड़ी,

भौजी के सिर सेंदुर हो न..."

हँसकर तुम यही सोचतीं -

भैया को इस बार

मेरा ही आखेट करने की सूझी ?

स्मृतियाँ उसके लिए क्या नहीं थीं ?

स्नेह, संपदा, धीरज-सहिष्णुता

क्यों मेरे ही हिस्से आई,


क्यों बाबा ने

ये उसके नाम नहीं लिखीं?


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में अनामिका की रचनाएँ