hindisamay head


अ+ अ-

कविता

मुफलिसी

प्रांजल धर


यह उनकी मुफलिसी का ताजा व्याकरण है
कि उनके
एअर कंडीशनर का स्विच खराब हो गया है
और मजबूरी में वे
जेठ की तपती दुपहरी में
महज कूलर के भरोसे ही सोते हैं।
 

End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में प्रांजल धर की रचनाएँ