hindisamay head


अ+ अ-

बाल साहित्य

अब्दुल चाचा का छप्पर

शादाब आलम


जर्जर हालत में है, अपने
अब्दुल चाचा का छप्पर।

चले हवा जब सर-सर-सर-सर
काँप उठे यह थर-थर-थर-थर
आँधी-अंधड़ मारा करती,
हैं इसको ठोकर-टक्कर।

बिजली चमके चम-चम-चम-चम
पानी बरसे झम-झम-झम-झम।
जगह-जगह से टपक रहा यह
दुख में डूबा है घर-भर।

चूल्हा-बर्तन, कपड़े-बिस्तर
टप-टप पानी चूता इन पर।
घर में कीचड़-पानी होने
से पनपें मक्खी-मच्छर।

दो घर होते अपने तो मैं
दे देता इक चाचा को मैं।
फिर उनके घर की हालत, न
बारिश कर पाती बदतर।


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में शादाब आलम की रचनाएँ