hindisamay head


अ+ अ-

कविता

एक रात

मंगलेश डबराल


बहुत देर हो गई थी
घर जाने का कोई रास्ता नहीं बचा
तब एक दोस्त आया
मेरे साथ मुझे छोड़ने

अथाह रात थी
जिसकी कई परतें हमने पार कीं
हम एक बाढ़ में डूबने
एक आँधी में उड़ने से बचे

हमने एक बहुत पुरानी चीख सुनी
बंदूकें देखीं जो हमेशा
तैयार रहती हैं
किसी ने हमें जगह जगह रोका
चेतावनी देते हुए
हमने देखे आधे पागल और भिखारी
तारों की ओर टकटकी बाँधे हुए

मैंने कहा दोस्त मुझे थामो
बचाओ गिरने से
तेजी से ले चलो
लोहे और खून की नदी के पार

सुबह मैं उठा
मैंने सुनी दोस्त की आवाज
और ली एक गहरी साँस।


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में मंगलेश डबराल की रचनाएँ