hindisamay head


अ+ अ-

कविता

वह बहुत भूखा था

असीमा भट्ट


वह बहुत भूखा था
क्योंकि ईमानदार था
इसलिए चिल्ला रहा था
और सवाल उठा रहा था
हम गरीब क्यों है?
उसे सूली पर टाँग दिया गया सूखी रोटी की तरह किसी ऊँचे मचान पर
चील कौओं के लिए
ताकि वो आवाज न उठा सकें
सवाल न कर सकें
कि कौन मरा? किसका लहू है ?
इस देश में सबसे आसान है धर्म और रोटी के नाम पर लड़ना और मारना
आतताई तो समझ गए
तुम कब समझोगे मासूम मेहनतकश अवाम ?


End Text   End Text    End Text