hindisamay head


अ+ अ-

कविता

छोटे-बड़े

लाल्टू


 

तारे नहीं जानते ग्रहों में कितनी जटिल जीवनधारा.
आकाशगंगा को नहीं पता भगीरथ का इतिहास वर्तमान.
चल रहा बहुत कुछ हमारी कोषिकाओं में हमें नहीं पता.

अलग-अलग सूक्ष्म दिखता जो संसार
उसके टुकड़ों में भी है प्यार
उनका भी एक दूसरे पर असीमित अधिकार

जो बड़े हैं
नहीं दिखता उन्हें छोटों का जटिल संसार

छोटे दिखनेवालों का भी होता बड़ा घरबार
छोटी नहीं भावनाएँ, तकलीफें
छोटे नहीं होते सपने.

कविता,विज्ञान,सृजन,प्यार
कौन है क्या है वह अपरम्पार
छोटे-बड़े हर जटिल का अहसास
सुन्दर शिव सत्य ही बार बार.

(पश्यन्ती - 2000)

तारे नहीं जानते ग्रहों में कितनी जटिल जीवनधारा.
आकाशगंगा को नहीं पता भगीरथ का इतिहास वर्तमान.
चल रहा बहुत कुछ हमारी कोषिकाओं में हमें नहीं पता.

अलग-अलग सूक्ष्म दिखता जो संसार
उसके टुकड़ों में भी है प्यार
उनका भी एक दूसरे पर असीमित अधिकार

जो बड़े हैं
नहीं दिखता उन्हें छोटों का जटिल संसार

छोटे दिखनेवालों का भी होता बड़ा घरबार
छोटी नहीं भावनाएँ, तकलीफें
छोटे नहीं होते सपने.

कविता,विज्ञान,सृजन,प्यार
कौन है क्या है वह अपरम्पार
छोटे-बड़े हर जटिल का अहसास
सुन्दर शिव सत्य ही बार बार.

(पश्यन्ती - 2000)


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में लाल्टू की रचनाएँ