hindisamay head


अ+ अ-

कविता

इशरत

लाल्टू


1

इशरत!
सुबह अँधेरे सड़क की नसों ने आग उगली
तू क्या कर रही थी पगली!
लाखों दिलों की धडकनें बनेगी तू
इतना प्यार तेरे लिए बरसेगा
प्यार की बाढ़ में डूबेगी तू
यह जान ही होगी चली!
सो जा
अब सो जा पगली.

2
इन्तज़ार है गर्मी कम होगी
बारिश होगी
हवाएँ चलेंगी

उँगलियाँ चलेंगी
चलेगा मन

इन्तज़ार है
तकलीफें कागजों पर उतरेंगी
कहानियाँ लिखी जाएँगी
सपने देखे जायेंगे
इशरत तू भी जिएगी

गर्मी तो सरकार के साथ है.

3
एक साथ चलती हैं कई सड़कें.
सड़कें ढोती हैं कहानियाँ.
कहानियों में कई दुख.
दुखों का स्नायुतन्त्र.
दुखों की आकाशगंगा
प्रवाहमान.

इतने दुख कैसे समेटूँ
सफेद पन्ने फर-फर उडते.
स्याही फैल जाती है
शब्द नहीं उगते. इशरत रे!

(दैनिक भास्कर – 2005; वर्त्तमान साहित्य -2007)


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में लाल्टू की रचनाएँ