hindisamay head


अ+ अ-

कविता

कबसे

लाल्टू


अँधेरे में
दो छोटी मोमबत्तियाँ
आधी जलीं
पतंगों से खिलवाड़ करती चलीं

एक रेत पर बैठी हाथ लहरा रही
लहरें उमड़तीं आ रहीं
दूसरी बैठी उसे एकटक निहार रही

एक की लौ इस वक्त आसमान
दूसरी नाच रही मदमत्त
साथ हवा साँ साँ

लौ, लपटें और बहाव
कब से, कब से!

(अक्षर पर्व – 1999)


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में लाल्टू की रचनाएँ