hindisamay head


अ+ अ-

कविता

कविता

अवनीश सिंह चौहान


हम जीते हैं
सीधा-सीधा
कविता काट-छाँट करती है

कहना सरल कि
जो हम जीते
वो लिखते हैं
कविता-जीवन
एक-दूसरे में
ढलते हैं

हम भूले
जिन खास क्षणों को
कविता याद उन्हें रखती है

कविता
याद कराती रहती है
वे सपने
बहुत चाहने पर जो
हो न सके
हैं अपने
पिछड़ गए हम
शायद - हमसे
कविता कुछ आगे चलती है


End Text   End Text    End Text