किस उलझन में खोए साथी
जीवन का संगीत भुला के
तुम क्यों मेरे गीत न गाते।
बिखर रही अरुणाई पूरब
लगता कोई जाग रहा है
जिसके आने की आहट से
दूर अँधेरा भाग रहा है
तम से, अपना ध्यान हटाकर
क्यों ना कलरव गान सुनाते।
सप्त अश्व से सज्जित रथ चढ़
नभ से सूरज झाँक रहा है
सतरंगी रवि-रश्मि रंगोली
भरकर नभ में टाँक रहा है
सात सुरों की लेकर बंदनवार
नहीं क्यों प्रात सजाते।
साथ समय के चलते-चलते
आ पहुँचा दिनमान शिखर पर
और किया सर्वस्व निछावर
दमक रहा अभिमान निखरकर
ऐसे दानी के आगे तुम
क्यों ना अपना शीश झुकाते।
होते ही अवसान दिवस का
हुआ समीरण मंगल गाते
गाँव-गली, घर-आँगन गूँजा
बस जीवन की कथा सुनाते
सुधबुध क्यों बिसराए साथी
साँझ ढली, कुछ गीत सुनाते।
भोर-दुपहरी-संध्या बीती
बीता दिवस, रवानी छाई
सजे स्वप्न फिर से पलकों पर
देखो रात सुहानी आई
इस नीरवता में संसृति का
क्यों ना कोई खेल रचाते।
अंतिम प्रहर निशा, तुम व्याकुल
और अभी तक सो ना पाए
कुछ पल में फूटेगी लाली
दूर क्षितिज पर भोर सजाए
क्यों ना बाहर आ उलझन से
जीवन का संगीत सजाते।