बारूदों ने लिखा
कहर का
एक नया-अध्याय।
दिल दहलाता खौफ
शहर के चेहरे पर दिखता है
खून, जिल्द पर
फिर किताब की, शर्मनाक
लिखता है
हाथ मदद को
उठते लेकिन
सबके सब असहाय।
पल में टूट-टूट जाते हैं
भारी भरकम लोग
चश्मदीद है
किंतु हवा से
मिला न कुछ सहयोग
धुआँ-धुआँ है
खुशहाली में
जीने का अभिप्राय।
अपना, अनपढ़ सभ्य घरौंदों
वाला एक शहर
आतंकों के
द्रोहकाल को
ढोता आठ-पहर
उस पर बैठा
घात लगाए
दिशाहीन समुदाय।