चर्च के, स्कूल के किस्से
पत्तियों पर धूल के किस्से।
नियम की,
कुछ कायदे की बात
प्यास से ही
मयकदे की बात
और ‘स्वीमिंग पूल’ के किस्से।
आदिवासी,
जंगलों की बात
कॉल बेल से
साँकलों की बात
‘कोरबा’, ‘बैतूल’ के किस्से।
नीम, पीपल
बरगदों की बात
तोड़कर फिर फिर
हदों की बात
एक छोटी भूल के किस्से।