अ+ अ-
|
बंजर खेतों में खोजना सिर्फ बारूद की फसलें
गर्द-आलूद फौजी जूतों में देखना जरखेज मिट्टी के
निशान...
पूछना उस वीरान शहर से उसे आबाद होने में
कितना वक्त लगा था
और कितना वक्त लगा था उसे वीरान होने में...
पूछना रेत से तेल निचोड़ लाने वाले हुनरमंद
सिपहसालारों से
युद्ध आखिर जीता कौन
खौफनाक जिंदा चीखें या मुर्दों का मौन...
|
|