hindisamay head


अ+ अ-

कविता

पोर-रंध्रों ने

प्रेमशंकर शुक्ल


अपनी हथेलियों से
उसने अपनी हँसी को
ढाँप लिया

पोर-रंध्रों ने
छलक जाने दिया
उस उजास को।
 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में प्रेमशंकर शुक्ल की रचनाएँ