hindisamay head


अ+ अ-

कविता

देर तक

प्रेमशंकर शुक्ल


फूलों की भाषा में
उसकी आँखों ने
बात की मुझसे

पत्तियों की सिहरन-भरा
देखता रहा
देर तक
उसे
 


End Text   End Text    End Text

हिंदी समय में प्रेमशंकर शुक्ल की रचनाएँ